शादी के 4 माह बाद ही खान साहब के लड़के ने किया सुसाइड, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
अप्रैल में हुई शादी अगस्त में किया सुसाइड

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: यूपी के जनपद हापुड़ में एक 32 वर्षीय नौजवान ने शादी के करीब 4 माह बाद ही अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। गृह क्लेश की वजह बताई जा रही है गृह क्लेश के तनाव में इस नौजवान ने अपने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली लगने की घटना के तुरंत बाद परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी हारिश पुत्र राशिद खान ने देर रात करीब 1:00 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर के रहने वाले 32 वर्षीय हारिश ने अपने घर में मौजूद दादा की लाइसेंसी बंदूक से खुद को कनपटी पर गोली मार ली । गोली लगने की आवाज सुनने के बाद वह लहूलुहान हो गया ,जिसको आनन फानन में परिजनों द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते स्थानीय अस्पताल से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। इसी दौरान मेरठ के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियन द्वारा बताया गया है कि अपने घर मे युवक द्वारा देर रात करीब 1:00 बजे पारिवारिक कलह के चलते खुद को गोली मार ली गई। गोली मारकर घायल होने पर परिजनों द्वारा मेरठ ले जाने पर मृत्यु युवक की हो गई है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है बताया जा रहा है कि युवक की शादी अप्रैल माह में बिजनौर निवासी लड़की से हुई थी।
बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही वह तनाव में रहने लगा था लेकिन इस गृह क्लेश के तनाव में इतना खौफनाक कदम इस युवक द्वारा उठा लिया जाएगा , इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके के लोग भी सदमे में है । एक नौजवान ने अपनी शादी के केवल चार माह बाद ही क्यों इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया , यह सवाल हर किसी की जुबान पर है
फिलहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है