Hapur News : शक्ति पूजन के दिवस पर मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

Hapur News : शक्ति पूजन के दिवस पर मिशन शक्ति के तहत किया जागरूक

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: जनपद हापुड़ में लगातार हापुड़ पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, युवतियों, बच्चियों आदि सभी लोगों को लगातार जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मी टीम ने गांव सपनावत में लोगों के पास जाकर जागरूकता अभियान चलाया

जिसके तहत थाना कपूरपुर की महिला पुलिस टीम द्वारा गांव सपनावत में ग्राम प्रधान, एएनएम आशा, आंगनबाड़ी कार्य कृतियों और गांव की महिलाओं तथा बालिकाओं के साथ संवाद किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी किए गए सरकार के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी सभी से साझा की गई। ओर पेंपलेट का वितरण किया गया। जिसके बाद महिला और बच्चियों के चेहरे पर खुशी नजर आई।