Hapur News : सिंभावली शुगर मिल ने गन्ना किसानों के लिए दिए 10 करोड़, तय समय से एक दिन पहले किया भुगतान

Hapur News : सिंभावली शुगर मिल ने गन्ना किसानों के लिए दिए 10 करोड़, तय समय से एक दिन पहले किया भुगतान

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA - सिंभावली शुगर मिल द्वारा नवरात्रों में गन्ना किसानों के लिए खुशियों की किस्त जारी कर दी गई है। IRP कमेटी द्वारा गन्ना किसानों के भुगतान के लिए तय समय से एक दिन पहले 10 करोड़ से ज्यादा की पेमेंट जारी कर दी गई है। 

 प्रबंधन कमेटी द्वारा गन्ना किसानो के बकाया भुगतान के लिए हर हफ्ते के मंगलवार को भुगतान की राशि जारी की जाती है लेकिन इस हफ्ते पढ़ने वाली दुर्गा अष्टमी ,नवमी और विजय दशमी के त्यौहार के मध्य नजर कमेटी द्वारा तय समय से पहले ही भुगतान करने का निर्णय लिया गया। जिससे नवरात्रि और त्यौहार पर किसानों तक खुशियां पहुंचाई जा सके।

कोर्ट की निगरानी में बनी कमेटी द्वारा हर हफ्ते करोड़ की पेमेंट लगातार जारी की जा रही है। जिनके द्वारा 29 सितम्बर सोमवार को गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 65वीं किस्त जारी कर दी गयी है।

कमेटी द्वारा जनपद हापुड़ में स्थित सिंभावली यूनिट के लिए 7.47 करोड़ और बृजनाथपुर यूनिट के लिए 2.72 करोड़ की पेमेंट जारी की गई है। IRP कमेटी द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक कुल 672.09 करोड़ की पेमेंट गन्ना किसानों के लिए भुगतान की जा चुकी है। जिसको लेकर IRP कमेटी द्वारा सूचना जारी की गई है