Air India Plane Crash : 625 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरा एयरइंडिया का विमान, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 169 भारतीय प्लेन में सवार थे, तस्वीर आई सामने

Special Report (News Flash INDIA) :
- Air India Plane Crash Update: एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक करीब 210 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है इसी विमान के अंदर गुजरात के पूर्व मुखमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे जिनकी तस्वीर भी सामने आ गई है। संभावना जताई जा रही है कि विमान की यह तस्वीर उनकी आखिरी तस्वीर हो सकती है अब तक राहत बचाव कार्य के दौरान सैकड़ो शवों को हादसे वाली जगह से निकाला जा चुका है।
गुजरात के अहमदाबाद से एयर इंडिया के विमान ने लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी। जो उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया । इसी विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय रुपाणी भी सवार थे. उनके विमान में मौजूदगी की पहली तस्वीर सामने आई है। सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार वे अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे।
इस विमान में 169 भारतीयों , 53 ब्रिटिश , 7 पुतर्गाली , 1 कैनेडियाई नागरिक और 12 क्रू मेंबर सहित कुल 242 यात्री सवार थे हादसे को लेकर एयर इंडिया द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है एअर इंडिया की ओर से 1800 5691 444 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। साथ ही नागरिक उड्डयन विमान मंत्रालय और अहमदाबाद पुलिस ने भी नंबर जारी किया।
अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि 07925620359 पर लोग जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी 011-24610843, 9650391859 संपर्क सूत्र जारी किया है।
प्लेन क्रैश के बाद मेडिकल छात्रों के हॉस्टल के ऊपर जा गिरा जहां पर करीब 50 की संख्या में छात्र मौजूद थे। 1बजकर 38 मिनट पर प्लेन ने उड़ान भरी थीं । उड़ान भरने के बाद विमान 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंच चुका था। उड़ान के समय विमान में 1 लाख लीटर फ्यूल मौजूद था। कैप्टन सुमित सभरवाल इस विमान को उड़ा रहे थे।