UP News : आशिकी में हैवान बन गई मां ,प्रेमी संग मिलकर नन्हीं मासूम की बेटी के साथ किया दिल दहलाने वाला कारनामा, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही के चलते निर्दोष लोग इस षड्यंत्र में फंसने से बच गए । ओर SP ग्रामीण डॉ तेजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इस कलयुगी मां के कारनामों ओर षड़यंत्रों का निष्पक्ष खुलासा कर दिया।

UP News : आशिकी में हैवान बन गई मां ,प्रेमी संग मिलकर नन्हीं मासूम की बेटी के साथ किया दिल दहलाने वाला कारनामा, पुलिस ने किया खुलासा

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: यूपी के जनपद बुलंदशहर में बुलंदशहर पुलिस ने आशिकी में अंधी हुई कातिल मां के दिल दहला देने वाले षड्यंत्र का खुलासा किया है । जिसको सुनकर हर कोई हैरान है ।

तो वही पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही के चलते निर्दोष लोग इस षड्यंत्र में फंसने से बच गए  

पुलिस द्वारा षड्यंत्र रचने वाली आरोपी मां उसके प्रेमी को गिरफ्तार करते हुए पूरी घटना का खुलासा किया गया है जिनके द्वारा अपनी साढे तीन साल की बेटी की हत्या कर पड़ोस में रहने वाले एक दंपत्ति को हत्या के मुकद्दमे में फसाने का षड्यंत्र रचा गया था।

पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर को आरोपी मां सीमा उर्फ लाली द्वारा पुलिस को शिकायत देते हुए यह बताया गया था कि वह जनपद बुलंदशहर के नरौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी साढ़े 3 साल की बेटी का अपहरण कर लिया है जो उसकी हत्या भी कर सकते हैं । इस मामले में पुलिस द्वारा BNS की धारा 140 (2) और 61 (2)के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

  • इंसानियत और एक मां बेटी के रिश्ते को भी कलंकित करने वाली मोहब्बत का अंजाम।

पुलिस द्वारा जांच के दौरान इस पूरे मामले को गंभीरता से देखा गया इसके बाद घटना को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए । जिसने इंसानियत और एक मां बेटी के रिश्ते को भी कलंकित करने का काम किया।

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी मां सीमा उर्फ लाली द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली महिला और अन्य लोगों को फसाने के लिए पूरी साजिश को रचा गया था । जिसने अपने पड़ोसियों को फसाने के लिए ओर अपनी बेटी दिव्यांशी को अपनी जिंदगी के आड़े आने के चलते उसको रास्ते से हटाने के लिए अपनी बेटी की हत्या कर दी ।

  • पुलिस जांच में हुआ षड्यंत्र का खुलासा , एक तीर से दो निशाने साधने का रचा था षड्यंत्र 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सीमा ने नन्हीं मासूम को गोद लिया था जिसने साढे तीन साल की बेटी दिव्यांशी का अपहरण 30 सितंबर को किया था । आरोपी मां से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली कि सीमा के पति की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद से वह अपने प्रेमी यतेंद्र के साथ रहती है । महिला के तीन लड़के हैं और एक साढे तीन साल की बेटी दिव्यांशी थी जिसको उसने गोद लिया था बेटे उम्र में बड़े है तो वही नई मासूम बच्ची की किलकारियो से परेशान होकर उसके द्वारा एक तीर से दो निशाने साधने का षड्यंत्र रचा गया।

जिसने पुलिस को बताया कि नन्हीं मासूम उसे काम के समय परेशान करती थी जिसके चलते इस कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने साढे तीन साल की बच्ची की हत्या करने का षड्यंत्र रचा और उसकी हत्या करने के बाद शव को नरौरा थाना क्षेत्र की गंग नहर में डाल दिया था। 

  • पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही के चलते बची निर्दोष लोगों की जान,

पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही के चलते निर्दोष लोगों की जान बच गई और इस कलयुग की मां का चेहरा पुलिस की जांच में सामने आ गया जिन्हें झूठे मुकदमे में फंसने के लिए इस कलयुगी मां ने पूरा षड्यंत्र रचकर अपनी बेटी दिव्यांशी की हत्या करते हुए पूरी साजिश की एक-एक कड़ी को बुना था।

पुलिस की जांच में हत्यारी कलयुगी मां ने यह भी कबूल किया कि उसने पूर्व नियोजित योजना के अनुसार पहले अपनी बच्ची का मुंह दबाकर उसकी हत्या की और फिर उसे नरोरा क्षेत्र में गंगा नहर में फेंक दिया और अपने पड़ोस की रहने वाली महिला और कुछ लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा पुलिस में दर्ज करवरकर एक तीर से दो निशाने साधने का षड्यंत्र रचा था। लेकिन पुलिस ने इस षड्यंत्र के हर पहलू के सच को बेपर्दा कर दिया।