खाने को लेकर पत्नी से हुआ था विवाद, बुलंदशहर से आए पत्नी के परिजनों ने हापुड़ में पति की कर दी हत्या,दामाद को हाईवे पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा , घटना CCTV में हुई कैद
दामाद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ओर कर दी हत्या , मरने से पहले कैमरे पर खुलासा करके मृतक ने बताई आपबीती

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां पत्नी से खाने को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी के परिजनों ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पति-पत्नी में झगड़ा होने की सूचना पत्नी द्वारा अपने परिवार के लोगों को दी गई थी जिसके बाद लड़की के ससुराल पहुंचे लड़की के भाइयों और अन्य परिजनों ने अपने दामाद को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
- पानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने दामाद की कर दी हत्या ?
आरोप है कि पानी में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर अपने दामाद को पिला दिया ,जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें लड़की के परिजन पीड़ित पति को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटते हुए नजर आ रहे हैं । इस मामले में पुलिस द्वारा लड़के के परिवार की तहरीर पर पत्नी के परिजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। ओर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- जानिए क्या हैं पूरा मामला
जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू की शादी 27 नवंबर 2024 को जनपद बुलंदशहर की रहने वाली संतोष नाम की लड़की से हुई थी । पूरी घटना जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र की है। जहां 1 अक्टूबर को गांव के रहने वाले सोनू और उसकी पत्नी संतोष के बीच खाने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी और विवाद इतना बढ़ा की सोनू की पत्नी संतोष ने झगड़े की सूचना अपने मायके वालों को दे दी। इसके बाद पत्नी के परिजन शाम करीब 5:00 बजे अपनी बेटी के ससुराल में पहुंच गए। मामूली बात पर भी घटना में लड़की के परिजनों द्वारा सोनू को जमकर लाठी डंडों और बेल्ट आदि से पीटा गया ,साथ ही सोनू को लड़की के परिजनों द्वारा पानी में कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। मारपीट से घायल सोनू का मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसके द्वारा लड़की के परिजनों पर अपनी मौत से पहले जहरीला पदार्थ पिलाने और उसके साथ जमकर मारपीट करने की बात कही जा रही है।
- बीच बचाव कराने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
इस घटना के बाद मौके पर लोगों द्वारा सोनू को बचाने का प्रयास किया गया था, लेकिन लड़की के आक्रोशित परिजनों द्वारा बीच बचाव कराने आए लोगों के साथ भी मारपीट की गई, स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर बताया कि पति-पत्नी में मामूली कहासूनी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद लड़की के परिजन लड़के के घर पहुंचे और उसको जहरीला पदार्थ पिलाकर उससे जमकर मारपीट की गई। लाठी डंडे और बेल्ट आदि से उसको सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और बीच बचाव करने के दौरान पड़ोस के रहने वाले लोगों से भी मारपीट की गई, साथ ही मृतक सोनू की मां ने भी अपनी बहू के परिजनों पर आरोप लगाते हुए बेटी की हत्या करने की बात बताई है।
- वीडियो ने खोले हत्या के राज
इस पूरी घटना को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें लड़की के परिजन पति सोनू को सड़क पर दौड़ाते हुए उससे मारपीट करते दिख रहे हैं। साथ ही एक मोबाइल वीडियो में मारपीट करने के दौरान हमलावर अपना वीडियो बनते देखा वीडियो बनाने वाले युवक पर भी हमला कर देते हैं । इसी घटना के बाद घायल ओर बदहवास हालत में पति सोनू को अस्पताल ले जाने के दौरान का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मरने से कुछ समय पहले ही सोनू द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर पूरी बात बताई गई। जिसके दौरान ही अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनू ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतक सोनू के परिजनों की तहरीर पर हाफिजपुर थाना पुलिस द्वारा BNS की धारा 115(2), 352, 123, 103(1) के तहत 7 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।