महिला उत्थान को लेकर आनंदा की पहल

 

ब्यूरो रिपोर्ट -News Flash INDIA :

उत्तरप्रदेश के हापुड में आनंदा ग्रुप द्वारा महिला उत्थान के लिये एक पहल शुरू की गई है। 
खैरपुर खैराबाद  गाँव को आनंदा डेयरी चेयरमैन राधे श्याम दीक्षित के द्वारा गोद लिया गया है। नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने हेतु एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु आनंदा डेयरी परियोजना के अंतर्गत मॉडल आउटलेट का शुभारम्भ गांव खैरपुर खैराबाद के ग्रामप्रधान की पत्नी प्रियंका चौधरी  द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
आनंदा आउटलेट का संचालन गांव खैरपुर खैराबाद की  महिलाओ के द्वारा ही किया जायेगा। आनंदा वर्तमान में  हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश में अनुमानतः 6000 गावों में मॉडल शॉप की व्यवस्था करके ग्रामीण क्षेत्र में नारी शक्ति को को प्रोत्साहन देने एवं किसानो एवं पशुपालकों  की आय बढ़ाने हेतु कृत संकल्प हैं ओर ऐसे सभी मॉडल आउटलेट की फ्रेंचाइजी देश एवं प्रदेश के सभी शहरों व गांवों में दी जाएगी। 
शुभारंभ के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने  भाग लिया । आनंदा डेयरी के चेयरमैन ने बताया कि हमारा उद्देश्य हापुड़ क्षेत्र के सभी गांवों में महिलाओं को स्वरोजगार देना है जिससे महिलाएं और ज्यादा स्वाबलंबी हो सके। आनंदा मॉडल शॉप का संचालन महिलाओ के द्वारा ही किया जायेगा| इसी तरह की मॉडल शॉप प्रत्येक गांव में खोलने की योजना है। महिलाओं को  आनंदा मॉडल शॉप खुलवाने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में नवयुवको को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु आनंदा डेयरी द्वारा गांव खैरपुर खैराबाद में जो नवयुवक  आनंदा दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विपणन शहरी क्षेत्रों में करना चाहते हैं,आनंदा के द्वारा न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। 
किसानो एवं पशुपालको को पशु धन एवं आय मे वृद्धि करने हेतु आनंदा के माध्यम से बैंको से न्यूनतम ब्याज दरों पर पशु धन खरीदने हेतु ऋण उपलब्ध कराया जायेगा एवं दूध उचित मूल्य पर आनंदा द्वारा लिया जायेगा । 
ग्रामीण क्षेत्रों में आय वृद्धि हेतू उपला बनाने की मशीन दी जाएगी जिससे उपला बनाकर फैक्ट्री पहुचाने पर उचित मूल्य एवं कमीशन दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसानो को जैविक खेती को  प्रोत्साहन देने हेतू कार्य किया जा रहा हैं जिससे ज़मीन की उर्वरता में वृद्धि हो |
आनंदा ग्रामीण क्षेत्रों में बालक एवं बालिकाओ के शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र एवं छात्रा को प्रत्येक वर्ष गणतत्र दिवस के दिन 500 रूपए की वार्षिक पुरुस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा उपरोक्त कार्य सतत जारी रहेगा।