हापुड़ - UPSIDC में आयोजित कैंप में पहुंचकर खिले उद्यमियों के चेहरे , अधिकारियों ने किया ऐसा काम

हापुड़ - UPSIDC में आयोजित कैंप में पहुंचकर खिले उद्यमियों के चेहरे , अधिकारियों ने किया ऐसा काम

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA) - जनपद हापुड़ में दिल्ली से सेट औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के लिए लगातार यूपीएससी द्वारा हापुड़ के धौलाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है । इसी प्रयास के तहत धौलाना में एमएसएमई विभाग द्वारा सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों की समस्याओं और पंजीकरण आदि की जटिलताओं को दूर करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।

आयोजित इस कैंप में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया जिसमें अधिकारियों द्वारा उन्हें जागरूक करने के साथ-साथ पंजीकरण की जटिलताओं को दूर करने के लिए आवेदन कराए गए और उन्हें तत्काल स्वीकार करते हुए ऑन स्पॉट शॉप एक्ट और फैक्ट्री एक्ट के लाइसेंस जारी करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया को एक छत के नीचे ही सभी उद्यमियों को उपलब्ध करा कर लाभ दिया। 

MGRIWA के अध्यक्ष उद्यमी दीपक शर्मा और उपाध्यक्ष धीरज तोमर ने बताया कि काफी संख्या में इस कैंप में अधिकारियों ने उद्यमियों के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया को संपूर्ण करते हुए मौके पर ही आवेदन कराया और करीब 15 से ज्यादा उद्यमियों को दस्तावेज की आवश्यकता अनुसार लाइसेंस जारी भी कर दिए गए इस कैंप का आयोजन सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उद्यमियों को देने के लिए भी किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला उद्योग अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जो उद्यमी फैक्ट्री आदि का संचालन कर रहे हैं उन्हें फैक्ट्री का पंजीकरण कराना अनिवार्य है इस संबंध में उनके द्वारा जानकारी भी दी गई साथ ही उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बिना उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा जिसको लेकर जानकारी भी साझा की गई उत्पादकता प्रमाण पत्र लेने में होने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कार्यवाही की गई और उत्पादकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने से एमएसएमई से जुड़ी योजनाओं का लाभ सभी उद्यमी सीधे तौर पर ले पाएंगे जिसके द्वारा उन्हें बिजली में छूट बैंकों से ऋण में प्राथमिकता और सरकारी खरीद में भागीदारी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। 

क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा ने उद्योगों की समस्याओं को सुनते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को भी साझा किया उन्होंने बताया कि सभी छोटे और मध्यम उद्यमी सरकारी योजनाओं का लाभ लें और अपने उद्योगों को आगे बढ़ाएं। आयोजित किए गए इस कैंप में यूपीएसआईडीसी के रीजनल मैनेजर राकेश झा, कृपांशु गुप्ता, सहायक श्रम आयुक्त श्रीमती सर्वेश सिंह लेबर इंस्पेक्टर उषा वर्मा, संगठन के अध्यक्ष दीपक शर्मा उपाध्यक्ष धीरज तोमर ,सचिव सुदीप चौधरी ,ए के गुप्ता ,अजय सिंह ,घनश्याम अग्रवाल ,अनुज जैन, मोहित सिंह, नितिन गोयल सहित अनेक उद्यमी मौजूद रहे