हापुड पुलिस का उपद्रवियों को पकड़ने के लिय अब तक का सबसे बड़ा एक्शन
Hapur Police Biggest Action

ब्यूरो रिपोर्ट : NEWS FLASH INDIA - हापुड़ में दो समुदायों के पक्षों में हुए घटनाक्रम को लेकर एसपी अभिषेक वर्मा फुल एक्शन मोड में हैं जिनके द्वारा इस प्रकरण में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर सालंखो के पीछे भेजने की कार्यवाही की जा चुकी है जिससे कानून तोड़ने वालों को सख्त संदेश दिया जा सके।
साथ ही इस घटनाक्रम में पत्थरबाजी करने वाले दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु चार आरोपियों की वांटेड लिस्ट जारी की गई है
हापुड़ पुलिस द्वारा जारी इस वांटेड लिस्ट में फिलहाल सरफराज, सुआलीन, रिजवान और सलीम इन 4 लोगों को शामिल किया गया है और प्रत्येक अभियुक्त के ऊपर पुलिस द्वारा 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है ।
पुलिस द्वारा जारी की गई सूचना में कहा गया कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 02.07.2023 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत मौ० ब्रह्मनान में 02 समुदाय के बीच हुए झगड़े/विवाद के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 485/23 धारा 147, 148,452,354(ख), 323,504,506,336,307 भादवि व मु0अ0सं0 486/23 धारा 147, 148, 149, 452, 323, 336, 307 भादवि व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट में वांछित अपराधी (1) सरफराज (2) सुआलीन पुत्र गण सलीम (3) सलीम पुत्र कलीम निवासी किला कोना थाना हापुड़ नगर, हापुड़ (4) रिजवान पुत्र इकबाल निवासी कोटला मेवातीयान थाना हापुड़ नगर, हापुड़ जो फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये की धनराशि का पुरस्कार घोषित किया गया है। उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में कोई जानकारी होती है अथवा गिरफ्तार होता है तो तत्काल उसकी सूचना निम्न नम्बरों पर देने का कट करें।
प्रभारी निरीक्षक हापुड़ नगर जनपद हापुड़। 9454403413
क्षेत्राधिकारी नगर जनपद हापुड़। 9454401574