यूपी में बीजेपी के फर्जी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डिप्टी सीएम के नाम पर दबंगई दिखाने का आरोप

बीजेपी नेता बनकर दबंगई दिखाने वाले 2 शातिरो को हापुड़ पुलिस ने भेजा जेल बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने खोली फर्जी नेता की पोल बीजेपी झंडा लगी गाड़ी सहित अवैध तमंचा ,मोबाइल बरामद

Special Report: प्रज्ज्वल शर्मा- (News Flash INDIA) -

  • यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस ने फर्जी बीजेपी नेता बनकर दबंगई दिखाने वाले 2 शातिरो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए फर्जी नेता बीजेपी झंडा लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर दबंगई दिखाते हुए एक मोबाइल विक्रेता से 1 लाख 55 हजार का मोबाइल ले आया था और पैसे मांगने पर पीड़ित को ही दबंगई दिखाने लगा। जिसको लेकर पीड़ित ने हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए का न्याय की गुहार लगाई गई है। इस मामले की जांच के दौरान इस फर्जी भाजपा नेता की पोल खुल गई ।

  • जिसके बाद भाजपा हापुड़ जिला अध्यक्ष द्वारा भी इस फर्जी नेता को लेकर बयान जारी किया गया। 

पीड़ित राहुल शर्मा द्वारा गढ़मुक्तेश्वर में 1 मई 2025 को एनसीआर मोबाइल के नाम से मोबाइल बेचने की नई दुकान का उद्घाटन किया गया था। इसके बाद बीजेपी का चोला ओढ़ लोगों को अपने प्रभाव में लेने वाला संजीव यादव और उसका साथी उद्घाटन में पहुंचे थे और 1 लाख 55 हजार रुपयों का सैमसंग का मोबाइल खरीदने की बात की थी। पैसे मांगने पर इस फर्जी नेता ने सिर्फ 1 हजार रूपये देते हुए यह कहा कि बाकी के पैसे मैं घर जाकर भिजवाता हूं और मोबाइल लेकर चला गया ।

  • पीड़ित की गुहार पर पुलिस का कड़ा एक्शन 

इसके बाद से लगातार पीड़ित मोबाइल की कीमत के पैसे लेने के लिए संजीव यादव से संपर्क कर रहा था लेकिन फर्जी नेता ने अपनी दबंगई दिखाते हुए पीड़ित को ही डराना धमकाना शुरू कर दिया । मोबाइल के पैसे मांगने पर आरोपी अपने साथियों सहित अपने VIP रसूख की दबंगई दिखाते हुए पीड़ित को ही धमकियां देने लगा था। पीड़ित ने बताया था कि आरोपी ने महीनो बीत जाने के बाद जब पैसे नहीं दिया तो दिनांक 03.07.2025 को संजीव यादव को पीड़ित ने फोन मिलाया तो उसने फोन उठाते ही गाली गलौज करते हुए पीड़ित को बोला कि अगर तुमने मेरे पास आज के बाद फोन किया तो मैं तुमको जान से मार दूंगा। इस घटना के बाद पीड़ित इन बातो को सुनकर डर गया और इसके बाद पीड़ित ने हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी।

पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 316(2) , 351(3), 352 के तहत मुकद्दमा दर्ज करते हुए आरोपी संजीव यादव और उसके एक साथी असलम को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 अवैध तमंचे, एक मोबाइल फोन , और एक बीजेपी का झंडा लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। 

  •  भाजपा हापुड़ जिला अध्यक्ष द्वारा भी इस फर्जी नेता को लेकर बयान जारी किया

भाजपा के हापुड़ जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने भी इस घटना के बाद अपना बयान जारी करते हुए संजीव यादव को फर्जी करार दिया है उन्होंने कहा कि संजीव यादव नाम का कोई भी व्यक्ति भाजपा संगठन में नहीं है और न हीं वह कोई कार्यकर्ता है इससे बीजेपी पार्टी का कोई संबंध नहीं है और जो बीजेपी का झंडा लगी गाड़ी इस आरोपी के पास मिली है इस संबंध में वह इस मामले की जांच करेंगे और ऐसे फर्जी लोगों द्वारा पार्टी के झंडा का दुरुपयोग रोका जाएगा।

  • यूपी डिप्टी सीएम सहित कई बड़े नेताओं के नाम पर दबंगई का आरोप 

आरोपी संजीव यादव की अनेक तस्वीर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है इसी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित कई बड़े नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीर मौजूद है जिनके दम पर अपने राजनीतिक रसूख को दिखाते हुए आरोपी द्वारा दबंगई की जा रही थी लेकिन हापुड़ पुलिस ने इस फर्जी भाजपा नेता की दबंगई का इलाज करते हुए उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है पकड़े गए फर्जी नेता संजीव यादव के ऊपर धोखाधड़ी,हत्या के प्रयास, सहित अनेक अपराधों के 4 मुकदमे दर्ज है तो वहीं उसके साथी असलम पुत्र अख्तर पर भी 2 मुकदमे दर्ज हैं।