Hapur: स्विमिंग करके लौट रहे लोग दर्दनाक हादसे के हुए शिकार , 4 बच्चों सहित 5 की मौत, CM योगी आदित्यनाथ ने लिया घटना का संज्ञान

हापुड़ के मजीदपुरा निवासी परिवार के दानिश ...

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA:

  • People returning after swimming became victims of a tragic accident, 5 people including 4 children died

यूपी के हापुड़ में 2 जुलाई की रात दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। भीषण हादसा उसे समय हुआ जब बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल पर चार बच्चों के साथ अपने घर लौट रहा था तभी तेज रफ्तार कैंटर में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और लोगों को रौंदते हुए इस हादसे को अंजाम दे डाला।

जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजिदपुरा निवासी दानिश अपनी दो बेटियों , और भाई के बेटे चार बच्चों को अपनी बाइक पर बैठ कर अपने घर लौट रहा था जिम एक पड़ोस का बच्चा भी शामिल है। सभी लोग अन्य परिवार के सदस्यों के साथ स्विमिंग पूल में स्विमिंग करने के लिए गए थे

स्विमिंग से लौटते समय जब उनकी बाइक हाफिजपुर थाना क्षेत्र के पास पहुंची तो हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर में सभी को रौंद डाला। मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने तत्परता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलते हुए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और सभी पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चों में 10 वर्षीय समायरा, 11 वर्षीय मायरा, 8 वर्षीय समर पुत्र सरताज ओर 9 वर्षीय माहिम पुत्र वकील शामिल है 

पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए हादसे को अंजाम देने वाले कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है तो वहीं मौके से फरार कैंटर के ड्राइवर की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है