राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर मा० न्यायाधीश का महत्वपूर्ण सन्देश
बैंक रिकवरी ,फाइनेंस कंपनियों एवं प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों के निस्तारण हेतु आगामी 12 मार्च 2022 को हापुड़ जनपद में आयोजित होगी लोक अदालत
रिपोर्ट - अमित त्यागी / निशाँक शर्मा (News Flash INDIA)
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जिला न्यायाधीश हापुड़ बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने बैंक अधिकारियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्री-टिलीगेशन बैठक आहूत की। नोडल अधिकारी विधिक सेवा प्राधिकरण / अपर जिला जज हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल के निर्देशन में विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रथम हापुड़ लवली जायसवाल के द्वारा बैठक का संचालन किया गया ।
बैठक में प्रभारी सचिव लवली जायसवाल द्वारा दिनांक 12 मार्च 2022 को जनपद हापुड़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी और जनता को इसका अधिक से अधिक लाभ दिलवाने के उद्देश्य प्राप्ति हेतु इसकी सफलता के लिए चर्चा की।
बैठक में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ /जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों की रिकवरी से संबंधित मामलों ,फाइनेंस कंपनियों एवं प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत कर निस्तारित कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए । जनपद न्यायाधीश हापुड़ के आदेशानुसार प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल द्वारा बताया गया कि 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय हापुड़ तथा जनपद के समस्त बाह्य न्यायालयों व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें वादकारी एवं अधिवक्तागण कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निस्तारित योग्य वादों का निस्तारण करा सकेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी हापुड़ /नोडल अधिकारी श्रीमती श्रद्धा शांडिल्ययन, जिला विकास अधिकारी कार्यालय विकास चंद्र गोयल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विकास सैन ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस०के० गिरी, जिला बंदोबस्त अधिकारी वेद प्रकाश सोनी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।