Video: हापुड़ में मानसूनी आफत , सड़क से लेकर सरकारी दफ्तर तक हर ओर ये हुआ हाल , रुकी रफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: 

  • हापुड़ में बारिश के पानी में डूबी नगर पालिका,  SDM ऑफिस, शहर की सड़क बनी तालाब

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पहले सावन की पहली बारिश में ही नगर पालिका के दावों की पोल खुल गई है। कुछ ही देर की बारिश में शहर की नगर पालिका से लेकर प्रमुख चौराहो और गलियों में भी भारी जल जमाव हो गया है शहर की प्रमुख मार्केट में भी सड़के तालाब बन गई है । स्टेट हाईवे से लेकर गली मोहल्लों तक सभी जगह सड़के जलमग्न हैं और सड़कों पर जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

पानी में फंसने से दोपहिया वाहनों की रफ्तार भी थम गई और लोग अपने वाहनों में धक्का मारते हुए उनको आगे ले जाते नजर आए कहीं स्कूल वैन तो कहीं दोपहिया वाहन तालबनुमा सड़कों के बीच फंसकर रेंगते हुए नजर आ। 

नगर पालिका परिषद हापुड़ के अंदर भी भारी जल जमाव होने से पैदल चलने वाले लोग भी परेशानी का सामना करते हुए नजर आए। इसी के साथ एसडीएम ऑफिस के अंदर भी बारिश का पानी भर गया । रास्ते में फंसे एक राहगीर सलमान ने बताया कि कुछ ही देर की बारिश के बाद शहर में हर तरफ पानी भर गया है और नगर पालिका में भी पानी भरा हुआ है सड़कों पर ज्यादा पानी होने से वाहन भी पानी में बंद हो गए जिसके चलते लोग सड़को के बीच फंसकर परेशानी का सामना कर रहे हैं।