चुनाव परिणाम : हापुड की सीट पर रोमांच खत्म जानिए अंतिम चरण का रुझान

चुनाव परिणाम : हापुड की सीट पर रोमांच खत्म जानिए अंतिम चरण  का रुझान

Election News Update : NEWS FLASH INDIA-: हापुड सीट पर बसपा प्रत्याशी 7885 मतों से विजयी 

UPDATE 2

हापुड सीट राउंड 5

हापुड सीट राउंड 6

जनपद हापुड़ की हापुड़ नगर पालिका सीट पर रोमांच अभी भी बरकरार है अंतिम दौर की मतगणना अभी भी चल रही है अभी तक के रुझानों में बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी सबसे आगे चल रही हैं

 

हापुड

गढ़मुक्तेश्वर

जारी मतगणना के बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ के दो अध्यक्ष पद सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं जिसमें पिलखुवा नगर पालिका से अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की है । भाजपा प्रत्याशी विभु बंसल नए 17146 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की है । तो वही बाबूगढ़ छावनी नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सुधा ने 2209 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की है तो वहीं हापुड नगर पालिका अध्यक्ष पद पर मुकाबला रोमांचक चल रहा है।

हापुड़ 

 

बाबूगढ़