ब्यूरो रिपोर्ट : (NEWS FLASH INDIA)- उत्तर प्रदेश के जालौन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई हादसा उस समय हुआ जब योगेश मौर्य अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर अन्य साथियों के साथ दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन करने के लिए जा रहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास पर पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा दो भागों में बांट कर गिर गया गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी सवार लोग बाल-बाल बच गए तो वहीं डिप्टी सीएम के बेटे योगेश घायल हो गए ।
हादसे में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश बाल-बाल बच गए। वह सुरक्षित हैं। उनके हाथ में हल्की चोट आई है। फिलहाल, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे फर्स्ट एड के बाद सर्किट हाउस ले गई। हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि योगेश अपने दोस्तों के साथ फॉर्च्यूनर कार से दतिया की ओर जा रहे थे। कालपी में एक मोड़ पर पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्से में बंट गया। कार का साइड का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि अंदर बैठे लोगों को तेज झटका लगा। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
वीडियो कॉल पर डिप्टी सीएम ने डॉक्टर से ली हादसे की जानकारी
हादसे के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डॉक्टर से वीडियो कॉल पर बात की। डिप्टी सीएम ने डॉक्टर से बेटे योगेश मौर्य का हाल जाना । उन्होंने डॉक्टर से पूछा कि योगेश के क्या हाल हैं,जिस पर डॉक्टर ने कहा कि वो बिल्कुल ठीक हैं। बस हाथ में चोट है। घबराने की कोई बात नहीं है। योगेश सफेद रंग की हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर कार से दतिया जा रहे थे। पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। डिप्टी सीएम के बेटे व उनके साथियों को दूसरी गाड़ी से मुख्यालय उरई भेज दिया। इसके बाद क्रेन को बुलाकर दुर्घटनाग्रस्त कार को वहां से हटा दिया। केशव मौर्य के पीआरओ नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि योगेश की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। वह सुरक्षित हैं।