UP News : कावड़ियों पर बरसे फूलों से हापुड़ के मुस्लिम व्यक्ति को लगी मिर्ची। कर डाला ये काम , जानिए क्या है पूरा मामला
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कॉलोनी के सामने कब्रिस्तान के बराबर में स्थित एक मार्केट में ट्रांसपोर्ट की दुकान चलाता हैआरोपी। जहां से कावड़ यात्री भारी संख्या में इस वक्त आवागमन कर रहे हैं ।

ब्यूरो रिपोर्ट - (News Flash INDIA)- सावन के पवित्र महीने में कावड़ियों पर हो रही पुष्प वर्षा से हापुड़ की बुलंदशहर रोड निवासी इरशाद ट्रांसपोर्टर नाम के व्यक्ति को इतनी तकलीफ हुई कि। उसने एक दूसरे राज्य की करीब 7 साल पुरानी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर माहौल खराब करने की कोशिश शुरू कर दी ।
जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह पोस्ट कावड़ियों को बदनाम कर कावड़ यात्रा का अपमान करने के लिए पोस्ट और शेयर की गई है। जिसको इस समय में पोस्ट कर ऐसा प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे कि यह उत्तर प्रदेश या कावड़ यात्रा से जुड़े किसी घटना की ही ताजी तस्वीर हो। जबकि इस युवक द्वारा वायरल की गई पोस्ट में जो तस्वीर वायरल की जा रही है वह पश्चिम बंगाल राज्य की है जो करीब 7 साल पुरानी किसी घटना की तस्वीर है।
गुलाब के फूलों की वर्षा को देखते ही क्या गुस्से में आए भाई जान...?
वायरल पोस्ट में 17 मई 2019 की फोटो जो कि पश्चिम बंगाल राज्य की है उसको आज दोपहर में वायरल किया गया है आज ही मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद हापुड़ के डीएम और एसपी कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। इस आरोपी मुस्लिम व्यक्ति ने कावड़ यात्रा के समय में इस माहौल में इस पोस्ट को वायरल करके समाज में भ्रम फैलाने का काम किया है जिससे ऐसा भी लग रहा हैं कि कावड़ियों पर लाल गुलाब के फूलों की वर्षा देख भाई जान भी गुस्से में लाल हो गए और अपनी करतूत में लग गई।
ऐसा लग रहा है कि कावड़ियों के ऊपर हो रही पुष्प वर्षा से इस युवक को इतनी तकलीफ हुई कि इसने फर्जी पोस्ट द्वारा माहौल खराब करने की साजिश रचना शुरू कर दिया। बंगाल राज्य की इस पोस्ट में एक युवक भगवा गमचे के साथ हाथ में लाठी लेकर नजर आ रहा है जिसमें युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली टी शर्ट पहनी हुई है और उसके सामने एक पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति भी हाथ में लाठी लेकर नजर आ रहा है । वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार यह वायरल पोस्ट पश्चिम बंगाल राज्य की बताई जा रही है जिसको कावड़ यात्रा के समय इस टैगलाइन के साथ वायरल किया जा रहा है की "साहब ने कहा था कि दंगाई कपड़ों से ही पहचान में आ जाते हैं" ।
- आज सुबह बरसे फूल , दोपहर में इरशाद नामक मुस्लिम युवक ने शेयर की विवादित पोस्ट
कावड़ यात्रा के दौरान इस पोस्ट को वायरल करने से साफ प्रतीत होता है कि यह पोस्ट कावड़ यात्रियों को लेकर समाज में भ्रम फैलाने और कावड़ यात्रा का अपमान करने की नीयत से आज दोपहर में आरोपी मुस्लिम युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई है ।
आरोपी व्यक्ति इरशाद ट्रांसपोर्टर के नाम से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित पुरानी चुंगी कोटला का रहने वाला है जो उसी बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कॉलोनी के सामने कब्रिस्तान के बराबर में स्थित एक मार्केट में ट्रांसपोर्ट की दुकान चलाता है। जहां से कावड़ यात्री भारी संख्या में इस वक्त आवागमन कर रहे हैं । ऐसे में कावड़ यात्रा को लेकर की जाने वाली आंतरिक साजिश इस व्यक्ति द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है। जो किसी घटना या दुर्घटना का कारण बन सकती है। और जो पूरे समाज की भावनाओं को आहात करने वाला है।
- पहले भी कई बार फर्जी ओर विवादित पोस्ट से माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है आरोपी...
इस आरोपी व्यक्ति द्वारा इससे पहले भी कई बार ऐसे आपत्तिजनक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल किया जा चुके हैं जिसको लेकर पहले भी पुलिस ने संज्ञान लेकर इस युवक को सबक सिखाया है लेकिन दूषित मानसिकता के चलते ऐसे लोग सुधरने का नाम नहीं लेते , जो लगातार समाज में भ्रम फैलाने के लिए फर्जी पोस्ट वायरल करने का काम करते रहते हैं।
- पिछली कावड़ यात्रा में एक अफवाह ने खराब कर दिया था क्षेत्र का माहौल।
ऐसी ही एक अफवाह के चलते वर्ष 2024 में अगस्त महीने में भी बुलंदशहर रोड पर कावड़ यात्रा पर थूकने का आरोप कुछ लोगों पर लगा था इसके बाद शहर का माहौल खराब होते-होते रह गया। जो पुलिस और प्रशासन की कुशलता से नियंत्रण में कर लिया गया था। जिसने शहर के सांप्रदायिक माहौल को भी खराब करने का माहौल बना दिया था । लेकिन क्षेत्र के समझदार लोगों और पुलिस प्रशासन की समझदारी से उस घटना को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया था।