Video : यूपी में पुलिस को जंगल के रास्ते पर मिले कांवड़िए, सच जानकार हापुड़ पुलिस ने किया कुछ ऐसा बना चर्चा का विषय
दो कांवड़िए हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में रास्ता भटक कर सिखेड़ा गांव के जंगल के रास्ते में पुलिस को मिले जब चौकी प्रभारी राहुल शिशोदिया ने दोनों कावड़ियों से .....
Special Report - निशांक शर्मा (News Flash INDIA):
- हापुड़ में योगी की एनकाउंटर पुलिस ने पेश की मानव सेवा की मिसाल, खाने की तलाश में रास्ता भटके भूखे कावड़ियों को खुद बनाकर परोसा खाना, लगाया मरहम
यूपी के जनपद हापुड़ में कावड़ियों की सेवा और सुरक्षा को लेकर पुलिस 24 घंटे व्यवस्थाओं में लगी हुई है इसी ड्यूटी के दौरान पुलिस का संवेदन शील मानवीय चेहरा भी देखने को मिला रहा है। बदमाशों का एनकाउंटर करने वाली हापुड़ पुलिस जितनी सख्त बदमाशों के लिए है उतनी ही संवेदनशील कावड़ ड्यूटी के दौरान नजर आ रही है। जिसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है जिसे लोग जमकर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं
तस्वीरें शुक्रवार देर शाम की है जब हापुड़ के पिलखुवा ओर सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद थी । पहली तस्वीर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की सिखेड़ा चौकी क्षेत्र की है जहां दो कांवड़िए हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में रास्ता भटक कर सिखेड़ा गांव के जंगल के रास्ते में पुलिस को मिले। जब चौकी प्रभारी राहुल शिशोदिया ने दोनों कावड़ियों से बात की तो दोनों ने बताया कि वे हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे हैं और खाने की जगह की तलाश करते हुए इस जंगल के रास्ते में भटक गए हैं। जिस क्षेत्र में दोनों कांवड़िए रास्ता भटक गए थे वहां दूर-दूर तक कोई भी होटल या ढाबा नहीं था। इसके बाद चौकी प्रभारी राहुल सिसोदिया दोनों कांवड़ियों को अपने साथ सिखेड़ा चौकी पर ले आए और खुद उनके लिए खाना बनाते हुए वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों भूखे कांवड़ियों को भोजन कराया ।
जिन्होंने दाल चावल और रोटी आदि बनाकर दोनों कांवड़ियों की भूख शांत की और फिर उनके विश्राम करने की व्यवस्था की। हरिद्वार से चलकर आ रहे दोनों कांवड़िए बेहद थके हुए थे । चौकी प्रभारी द्वारा की गई व्यवस्था के बाद दोनों कांवड़ियों ने रात भर पुलिस चौकी पर ही आराम किया और सुबह होते ही दोनों कांवड़िए जितेंद्र और वंश अपने गंतव्य के लिए निकल गए। हरिद्वार कावड़ लेने गए जितेंद्र और वंश नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो हरिद्वार से जल लेकर नोएडा के लिए जा रहे थे पुलिस के सख्त चेहरे के पीछे इस संवेदनशील मानवीय सेवा भाव को देखकर दोनों कांवड़ियों ने पुलिस की प्रशंसा की।
तो वहीं दूसरी तस्वीर हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र से सामने आई । जहां सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर द्वारा कांवड़ियों को भोजन करते हुए उनकी मरहम पट्टी की व्यवस्था की गई। लंबा सफर करके लौट रहे कावड़ियों को थाना प्रभारी सुमित तोमर ने अपने हाथों से दर्दनाशक ट्यूब आदि का लेप लगाया और कांवड़ियों की सेवा करते हुए उनकी मालिश की और कांवड़ियों के पैर भी दबाए।
हापुड़ पुलिस द्वारा लगातार कांवड़ियों की सेवा करते हुए अपनी कठोरता ड्यूटी का पालन 24 घंटे किया जा रहा है इन्हीं तस्वीरों की लोग भी जमकर सराहना कर रहे हैं।