आवारा कुत्तों के हमले से बचने के दौरान हादसे में भाजपा नेता हुए लहूलुहान , हालत गंभीर , हादसा CCTV में कैद

बीजेपी नेता विनीत दीवान आवारा कुत्तों के हिंसक हमलों से रास्ते से जाते समय ....

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA : यूपी के जनपद हापुड़ में आवारा कुत्तों का आतंक शहर में लोगों के लिए लगातार जानलेवा बन रहा है हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की पोश कालोनी में आवारा कुत्तों ने भाजपा नेता विनीत दीवान पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले के चलते बाइक सवार भाजपा नेता गंभीर हादसे का शिकार हो गए। गंभीर हालत के चलते उन्हें दिल्ली के मेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस हमले से चंद घंटे पहले भी इन आवारा कुत्तों ने कॉलोनी निवासी एक महिला पर भी हमला कर दिया था कुत्तों से बचने के लिए भागने के दौरान महिला भी जमीन पर गिर कर चोटिल हो गई थी 

पूरी घटना उस समय हुई जब BJP नेता विनीत दीवान अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। 29 जून की रात करीब 11:15 बजे भाजपा नेता विनीत, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की श्रीनगर कॉलोनी से होते हुए अपने घर लौट रहे थे। पूरी घटना की तस्वीर वहां लगे CCTV में भी कैद हुईं। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया । कुत्तों के हिंसक हमले से बचने के दौरान उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई और वे बाइक से गिर गए।

जमीन पर गिरते ही आवारा कुत्तों के झुंड ने उनको घेर लिया । उनकी बाइक एक घर के दरवाजे पर जा टकराई और भाजपा नेता लहूलुहान होकर बेसुध अवस्था में जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई। ओर उनको हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया । जहां उनका इलाज पटपड़गंज दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है जहां वे आईसीयू में भर्ती है।

  • बुजुर्ग महिला पर भी किया आवारा कुत्तों ने हमला

BJP में पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे नेता विनीत दीवान हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जिस जगह पर इस गंभीर हादसे का शिकार हुए हैं इसी जगह के पास कुछ घंटे पहले भी इन आवारा कुत्तों ने दूध लेने घर से निकली एक महिला पर भी हमले का प्रयास किया था। कुत्तों से बचने के दौरान महिला भागते हुए गिर गई । जिससे वे भी घायल हो गई।

घायल महिला के बेटे ने भी पूरी घटना को लेकर आवारा कुत्तों पर कार्यवाही की मांग की है आवारा कुत्तों के बढ़ते हम लोग के चलते स्थानीय लोगों में रोज है तो वही जिम्मेदार अधिकारी अभी भी निष्क्रिय बैठे हुए हैं। 

  • भाजपा नेता विनीत दीवान के पिता ने घटना को लेकर क्या बताया 

भाजपा नेता विनीत दीवान के पिता ने घटना को लेकर जानकारी दी कि उनके बेटे विनीत करीब 11:15 बजे अपने घर बाइक द्वारा लौट रहे थे तभी आवारा कुत्तों के हिंसक हमले से बचने के दौरान जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक कुत्तों से बचाते हुए निकालने का प्रयास किया तो वहां एक स्थान पर उनकी बाइक अटक गई और वह जमीन पर गिर गए घटना को लेकर सामने आईसीसी टीवी फुटेज में भी जमीन पर गिरे भाजपा नेता कुत्तों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं और कुत्ते भी फुटेज में भागते हुए दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को हादसे के बाद सूचना दी गई इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।

जिन्हें गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती कराया गया और वेंटिलेटर सपोर्ट पर उन्हें रखा गया । डॉक्टरों द्वारा अस्पताल में ऑपरेशन करने के बाद भाजपा नेता भी नहीं दीवान को होश आ गया है। उनके पिता का मानना है कि मौसमी बदलाव के दौरान कुत्तों के बर्ताव में बदलाव देखा जाता है इसी के कारण आवारा कुत्ते हिंसक हो गए हैं जो अक्सर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों के पीछे भागते हैं और लोगों पर हमला कर देते हैं जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी इस और कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं इन आवारा कुत्तों के आतंक के चलते उनका बेटा जिंदगी और मौत की जंग अस्पताल में लड़ रहा है।