UP : घर में रस्सी से बंधे मिले दो मुस्लिम महिलाओं के शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी
एक मकान से बदबू आने की सूचना मिली थी ऐसी सूचना पर धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि मकान कई दिनों से बंद पड़ा था और उसमें से बदबू आ रही थी पुलिस द्वारा जांच करने पर इस मकान के अंदर दो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं
ब्यूरो रिपोर्ट: News Flash INDIA- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में एक मकान के अंदर दो मुस्लिम महिलाओं के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पता चला है कि दोनों मां बेटी थी । घटना स्थल की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि दोनों के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या की गई है ।
घटना पर जानकारी देते हुए ASP हापुड विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस को गांव शेखपुर खिचरा में एक मकान से बदबू आने की सूचना मिली थी ऐसी सूचना पर धौलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि मकान कई दिनों से बंद पड़ा था और उसमें से बदबू आ रही थी पुलिस द्वारा जांच करने पर इस मकान के अंदर दो महिलाओं के शव बरामद हुए हैं शवों की स्थिति देखकर पुलिस का कहना है कि सब 4 से 5 दिन पुराने हैं मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक सबूत जुटाए हैं। पुलिस ओर भी कई दावे इस घटना को लेकर किए हैं।
- नवनिर्मित मकान में रस्सी से बंधे थे दोनो शव।
घटना पर पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि गांव शेखपुर खिचरा में सहारा सिटी के नाम से कॉलोनी डेवलप की जा रही हैं इसी कालोनी में ही यह घर बना हुआ था जहां आस पास ओर भी निर्माण कार्य चल रहे है। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर जांच की गई तो पाया कि घर के अंदर दो महिलाओं (माँ-बेटी) के शव मिले हैं। जो प्रथमदृष्टया देखने ऐसा प्रतीत होता है कि चार-पाँच दिन पहले इनकी गला दबाकर हत्या हुई है। जिनके शव रस्सी से बंधे हुए थे।
यह भी जानकारी मिली कि बेटी का नाम खुशबू उर्फ शहजादी है जिसकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष है तो वही उसकी मां का नाम कौसर है जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है
जिसके पति यादइलाही की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।