डीएम हापुड़ की बेटी ने अपनी प्रतिभा से किया जिले का नाम रोशन

डीएम हापुड़ की बेटी ने अपनी प्रतिभा से किया जिले का नाम रोशन

रिपोर्ट - निशांक शर्मा/अमित त्यागी -(NEWS FLASH INDIA)-

जनपद हापुड़ निवासी 4 वर्षीय छात्रा अद्वैता बंसल ने अपनी नन्ही सी उम्र में अपनी प्रखर बुद्धि का लोहा मनवाकर सभी का दिल जीत लिया है।

नन्ही छात्रा अद्वैता बंसल ने 4 वर्ष की छोटी उम्र में ही चेस अंडर 7 वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीतकर हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है। अद्वैता की उपलब्धि पर उसे यंगेस्ट मोस्ट प्रोमाइजिंग चेस प्लेयर के खिताब से भी नवाजा गया है।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर चेस एसोसिएशन मेरठ द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया , जिसमें हापुड़ के डीपीएस स्कूल की 4 वर्षीय छात्रा अद्वैता बंसल ने प्रतिभाग किया था।

होनहार और मेधावी अद्वैता बंसल हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम की सुपुत्री हैं। शतरंज आमतौर पर मानसिक रूप से मजबूत और तीक्ष्ण बुद्धि वाले लोगों का खेल माना जाता है मगर अब नन्हे बच्चे भी अपनी प्रतिभा से साबित कर रहे हैं कि वे भी किसी से कम नही है। बच्चों की प्रतिभा बड़ो बड़ो को विस्मित कर रही है।

जिला क्रीड़ा अधिकारी मधु अवस्थी व मीना आनंद प्रिंसिपल डीपीएस स्कूल हापुड द्वारा अद्वैता बंसल को इस मौके पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर सरकार ,शिक्षण संस्थान और खेलों से जुडी संस्थाएं विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलो का महत्त्व बताते हुए बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करती हैं और प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती हैं।