Hapur : मदरसे में दाखिले के 24 घंटे बाद लापता हुई नाबालिग छात्रा जानिए क्या है पूरा मामला

Hapur : मदरसे में दाखिले के 24 घंटे बाद लापता हुई नाबालिग छात्रा जानिए क्या है पूरा मामला

ब्यूरो रिपोर्ट - News Flash INDIA: यूपी के जनपद हापुड़ में एक मदरसे से नाबालिक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्रा के अचानक गायब होने की सूचना से मदरसा प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी ढूंढने के बाद भी छात्रा का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद मदरसे के कारी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। 

जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव रतुपुरा में स्थित मदरसे में दीनी तालीम के लिए छात्राओं के दाखिले चल रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के पिपलेडा गांव निवासी पिता अपनी करीब 12 वर्षीय बेटी को दीनी तालीम दिलाने के लिए सिंभावली क्षेत्र स्थित इस मदरसे में 12 मई को पहुंचे थे और अपनी बेटी का दाखिला करवाकर बेटी की जिम्मेदारी मदरसे के जिम्मेदारों के देकर वापस लौट आए। दाखिला होने के 24 घंटे बाद ही नाबालिग छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में  मदरसे से गायब हो गई। जिसके बाद मदरसे के कारी वसीम अकरम द्वारा छात्रा को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद 14 मई को मदरसे के कारी द्वारा मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

पुलिस को जानकारी देते हुए मदरसे के कारी ने बताया कि दीनी तालीम पढ़ने के लिए छात्र का दाखिला 12 मई को हुआ था। जिनके पिता उन्हें मदरसे में छोड़ गए थे अगले ही दिन 13 मई की शाम करीब 5:00 बजे छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई और तलाश करने पर नहीं मिली।

  • पुलिस की जांच में घटनाक्रम का हुआ खुलासा 

पुलिस की जांच में पता चला कि छात्र मदरसे की छत से कूदकर चोरी छिपे मदरसे से निकल गई थी और अपने अपने परिजनों के पास अपने घर जा पहुंची। यह भी तथ्य सामने आए हैं कि मदरसे से गायब होने के 24 घंटे बाद छात्रा अपने घर पहुंची । पुलिस ने छात्रा के परिजनों से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम को संजीदगी से सुलझा दिया। जिसके बाद मदरसे के कारी द्वारा पुलिस को दी गई गुमशुदगी की तहरीर को वापस ले लिया गया।