विश्वकर्मा दिवस पर अधिकारियों ने बांटी मुस्कान , लाभार्थियों के खिले चेहरे

विश्वकर्मा दिवस पर अधिकारियों ने बांटी मुस्कान , लाभार्थियों के खिले चेहरे

ब्यूरो रिपोर्ट -News Flash INDIA: जनपद हापुड़ में विश्वकर्मा दिवस के मौके पर विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित कई योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए लाभार्थियों को खुशियां बांटी गई। 

इस मौके पर धौलाना विधायक धर्मेश तोमर की अध्यक्षता में विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 52, ओ०डी०ओ०पी० योजना के अंतर्गत 10 , मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत 8 लाभार्थियों को चेक का वितरण करते हुए विभिन्न चीजों का वितरण किया गया। जिसमें सिलाई मशीन भी शामिल है। वितरण कार्यक्रम में विधायक धर्मेश तोमर के साथ हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम और उपयुक्त उद्योग अलका वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। 

इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि श्रम का सम्मान करना देश और राज्य दोनों की ही प्रगति के लिए आवश्यक है क्योंकि सरकार द्वारा इस दिशा में अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिससे लोग देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें जब लोगों का विकास होगा, तभी देश भी विकास करेगा।

इसी के तहत महिला शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ी संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग कराया गया। विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने वाले लाभार्थियों के चेहरे अधिकारियों से प्राप्त चेक और मशीन मिलने के बाद खिल उठे ।