हापुड में थाना प्रभारियों का बदला कार्यक्षेत्र ,कोतवाली नगर सहित 4 थानों में फेरबदल।

हापुड में थाना प्रभारियों का बदला कार्यक्षेत्र ,कोतवाली नगर सहित 4 थानों में फेरबदल।

ब्यूरो रिपोर्ट( NEWS FLASH INDIA): जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा कई थाना स्तर पर फेरबदल किए गए हैं 

जिनमें सत्येंद्र प्रकाश सिंह को प्रभारी निरीक्षक हापुड कोतवाली नगर के लिय स्थानांतरित किया गया है, वही शीलेष कुमार को थाना सिंभावली से प्रभारी निरीक्षक थाना बाबूगढ़,  देवेंद्र सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक धौलाना, संजय कुमार पांडे को प्रभारी निरीक्षक थाना सिंभावली , निरीक्षक हेम सिंह को बाबूगढ़ से अपराध शाखा और मुनीश प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक धौलाना की जिम्मेदारी से स्थानांतरित करते हुए लाइन भेज दिया गया है